हापुड़, नवीन मंडी स्थल पर धान व्यापारियों द्वारा किसानों से आढ़त वसूलने न देने अधिक तोलने वह धान का उचित मूल्य न देने पर शुक्रवार को किसान भड़क उठे और किसानों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की! भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक की अगुवाई में किसानों ने यह प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाअध्यक्ष पवन हुड शुक्रवार को स्वयं अपने धान लेकर बेचने हेतु हापुड मंडी पहुंचे किसान नेता ने देखा कि व्यापारी किसानों से दो परसेंट की आढ़त वसूल रहे हैं जबकि शासन ने स्पष्ट आदेश है कि किसानों से कोई भी आढ़त नहीं ली जाएगी! मंडी में धान रुका रेट 3561 रुपए खुला जबकि मंडी में सभी किसानों को 3451 कुंतल बताया गया और उसी के हिसाब से किसानों को कच्ची पर्ची दिए गई किसानों को 6आर दिया जाएगा एक बोरी में किसान को 60 किलो के पैसे दिए जा रहे हैं! लेकिन जबकि किसान से 61 किलो 300 ग्राम वजन लिया जा रहा था मंडी में जो धर्म कांटा लगा हुआ है एक सप्ताह से खराब बताया गया जो गलत है धान किसान की मंडी में लूट खसोट पर किसान भड़क उठे और उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया!किसानों ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है मंडी सचिव ने दो दिन का समय मांगा है इस पूरे प्रकरण की तह तक जाने के लिए और आश्वासन दिया है कि आवश्यक कार्रवाई होगी इस मौके पर राजेंद्र डॉक्टर, रवि भाटी, राधेलाल, सुधाकर, सियानंद, मूलचंद,महेंद्र, सचिन राजवीर भाटी ललित, विनोद अजय, संजय,अध्यक्ष यशवीर चौधरी दानिश, अतुल, त्यागी राजकुमार भाटी, सत्येंद्र,दिल्लू त्यागी सहित उपस्थित रहे!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मकान हड़पने के लिए भाई ने ही अपनी विधवा बहन को घर से मारपीट कर टरकाया
हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...
-
हापुड़, नवीन मंडी स्थल पर धान व्यापारियों द्वारा किसानों से आढ़त वसूलने न देने अधिक तोलने वह धान का उचित मूल्य न देने पर शुक्रवार को किसान भड़...
-
हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...