हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक्षा सम्मान के दावे होते दिखे रहे हैं फेल पीड़ित मिथिलेश की शादी वर्ष 1995 में हुई थी वर्ष 2003 में पीड़ित के पति की मृत्यु हो गई पति की मृत्यु के बाद से ही पीड़ित अपने पिता के साथ मायके में रहने लगी तो पीड़िता के पिता ने करीब 40 गज का एक घर गांव में दे दिया था जिसको लेकर आगे चलकर पीड़िता को कोई परेशानी ना हो!और पीड़ित उसे घर में रहकर अपना जीवन व्यतीत करने लगी माता-पिता भाई से कोई खास मतलब नहीं रहा और दीपक ने पीड़िता से 20000 रुपए भी उधार ले लिए माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और अब पीड़ित का भाई दीपक पुत्र उदय सिंह वह बरखा पत्नी दीपक पीड़िता के साथ उक्त घर को लेकर गंदी-गंदी गाली देते हैं पीड़ित गाली देने से मना करती तो पीड़ित के साथ मारपीट करते हैं और घर खाली करने को कहते हैं कहते हैं कि यह हमारा घर है इसमें किसी का हिस्सा नहीं है! आज से करीब 6 माह पूर्व पीड़ित का हाथ घास काटने की मशीन में आकर कट गया था तो पीड़ित अपनी बहन के घर चली गई थी वापस आकर देखा तो दीपक ने घर पर कब्जा कर लिया दिनांक 21 12 2023 को पीड़ित अपने घर आई तो देखा कि इन दोनों ने घर पर ताला तोड़कर मेरे घर पर कब्जा कर लिया है घर खाली करने से कहा तो दीपक वह उसकी पत्नी ने गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी अब दीपक ना पैसे दे रहा और नहीं घर खाली कर रहा जिसको लेकर पीड़िता काफी परेशान है और न्याय पाने के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया यदि मेरी कोई सुनवाई प्रशासन में नहीं हुई तो मैं अपने घर को छोड़कर गांव से निकल जाऊंगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मकान हड़पने के लिए भाई ने ही अपनी विधवा बहन को घर से मारपीट कर टरकाया
हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...
-
हापुड़, नवीन मंडी स्थल पर धान व्यापारियों द्वारा किसानों से आढ़त वसूलने न देने अधिक तोलने वह धान का उचित मूल्य न देने पर शुक्रवार को किसान भड़...
-
हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें