सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई



 बुलंदशहर, तहसील स्याना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज लड़ाना में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री उदयराम सिंह तथा वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्री जगत सिंह एवं संस्थापक पुत्र श्री प्रवेश शर्मा ने संयुक्त रूप से गांधी जी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय कमल किशोर शर्मा जी के सुपुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ एडवोकेट ने अपने स्वर्गीय पिताजी की प्रेरणा व आशीर्वाद से स्वतंत्रता दिवस पर
 कॉलेज को कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था की थी। इसी के साथ-साथ उसी दिन कक्षा 6 व 7 को अति शीघ्र फर्नीचर देने की घोषणा मंच से की थी। आज श्री राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ एडवोकेट जी की अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई व संस्थापक जी के छोटे पुत्र श्री प्रवेश कुमार शर्मा ने आज कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों के लिए उचित फर्नीचर देने की घोषणा को पूर्ण कर दिया है गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर तीनों कक्षाओं 6, 7 व 8 में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था कर दी गई है जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है। सभी अध्यापकों ने भी इस कार्य की सराहना की है।कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णकांत शर्मा ने किया तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया जिसके साथ क्षेत्रवासियों ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।इस अवसर पर प्रवेश कुमार शर्मा,राहुल,सुभाष चंद्र, रिंकेश, रामौतार, मुकेश, अशोक ,जितेंद्र गौड़, साधना शर्मा, प्रियंका ,निशा शर्मा एवं विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मकान हड़पने के लिए भाई ने ही अपनी विधवा बहन को घर से मारपीट कर टरकाया

 हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...