रविवार, 1 अक्टूबर 2023

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव अल्लीपुर के जंगलो में शुक्रवार को गन्ने के खेतों में दो पांडा हिरण आपस में भिड़ गए

हापुड़, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव अल्लीपुर के जंगलो में शुक्रवार को गन्ने के खेतों में दो पांडा हिरण आपस में भिड़ गए ऐसे में सींग फंसने के कारण एक पांडा हिरण की मौत हो गई जिनके शव को वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया! डीएफओ हापुड़ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि गांव अल्लीपुर के ग्रामीणों ने देखा कि एक गन्ने के खेतो में दो पांडा हिरण है जो लड़ रहे हैं टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक एक पंडा की मौत हो चुकी थी वन विभाग का कहना है! कि ब्रीडिंग के दौरान अक्सर दो पांडा में ऐसी लड़ाई होती है और सींग फंसने के कारण एक पंडा की मौत हो गई जिसके शव को कब्जे में लेकर हाफिजपुर क्षेत्र मे अंतिम संस्कार किया गया  !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मकान हड़पने के लिए भाई ने ही अपनी विधवा बहन को घर से मारपीट कर टरकाया

 हापुड़, थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव फत्तेपुर का बताया जा रहा है मामला जानिए क्या है पूरा मामला महिला सुरक...