पुलिस ने अपराधियों की तरह रात 2:00 बजे उठाकर थाने में किया था बंद ,पहुंची मान सम्मान को ठेस इलाहाबाद हाईकोर्ट में 156, 3 में होगी सुनवाई जिम्मेदार साथी चलने के लिए हो जाए तैयार*
आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सचिन रावल यानी मुझे बाबूगढ़ पुलिस ने कपसाड़ जाने हेतु मामले में 13 जनवरी 2025 रात को 2:00 बजे अपराधियों की तरह सोते हुए उठाया और 16 घंटे थाने के अंदर बिठाया। साथ ही फोन भी जप्त कर लिया गया। यह कार्रवाई मान सम्मान को ठेस पहुंचाती है
पुलिस द्वारा किया गया भेदभाव जनपद के अन्य संगठन वह पार्टी कार्यकर्ताओं को किया गया था हाउस अरेस्ट ,संगठन में निस्वार्थ कार्य कर रहे सभी गोसेक भाईयो को भी आ रही समस्या के चलते माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा यहां पर न्याय की उम्मीद खत्म तैयारी कर ले
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कि पत्नी नूतन ठाकुर एडवोकेट इस मामले को स्वयं पार्टी की तरफ से लेकर जाएंगी और प्रयागराज हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई 156,3 में होगी
नूतन ठाकुर एडवोकेट ने कहा, "यह कार्रवाई पूरी तरह से गैर कानूनी और असंवैधानिक है हम इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएंगे और अपने हापुड़ जिलाध्यक्ष सचिन रावल के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।"
*जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय गौसेवा संघ हापुड़ सचिन रावल*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें